
मोकामा (बाढ़): मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह और कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग के बीच मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस गोलीबारी में पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह बाल-बाल बच गए। घटना के बाद से नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और बाढ़ के डीएसपी राकेश कुमार मौके पर कैंप कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को बुरी तरह पीटा और उनका घर ताला लगा कर बाहर कर दिया। अनंत कुमार सिंह इस घटना की सूचना पाकर सीधे गैंगस्टर के घर पहुंच गए। अनंत सिंह को देख दोनों गैंग सदस्य फायरिंग करते हुए मौके से भाग खड़े हुए।
पुलिस ने घटनास्थल से तीन गोली के खोखे भी बरामद किए हैं। बाढ़ डीएसपी राकेश कुमार ने इस गोलीबारी की पुष्टि की है। इस दौरान छोटे सरकार भी बाल-बाल बच गए हैं। फिलहाल, गांव में भारी तनाव का माहौल है और इलाके में कई थानों की पुलिस तैनात है।
