बिहार के बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीशकांत प्रवीण के आवास पर गुरुवार सुबह विजिलेंस विभाग ने छापेमारी की। बेतिया के सरिसवा रोड स्थित उनके किराए के मकान से 1.87 करोड़ से अधिक नकद बरामद होने की खबर है। हालांकि, अब तक इस रकम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के कारण टीम ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई है।
बिहार विजिलेंस ब्यूरो के अनुसार, यह छापेमारी राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) मामले में की गई है। विजिलेंस विभाग ने बेतिया, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा समेत कुल 7 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की है। इस छापेमारी में 40 सदस्यीय टीम शामिल है।

रजनीशकांत प्रवीण का प्रोफाइल
रजनीशकांत प्रवीण बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं, जबकि उनका ससुराल समस्तीपुर में स्थित है। उनकी पत्नी एक स्कूल संचालित करती हैं, और उनकी साली भी शिक्षिका हैं। रजनीशकांत पिछले 3 वर्षों से बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं।
क्लर्क के घर पर भी छापेमारी
DEO कार्यालय के क्लर्क अंजनी कुमार के घर पर भी विजिलेंस टीम पहुंची, लेकिन वहां ताला लगा मिला। बताया जा रहा है कि घर के सभी सदस्य फरार हैं।
जांच के दायरे में अन्य स्थान
छापेमारी अभियान के तहत समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा समेत अन्य ठिकानों पर भी जांच जारी है। टीम को DEO के ठिकानों पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें खंगाला जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
निगरानी विभाग की आगे की कार्रवाई
विजिलेंस विभाग पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहा है और बरामद नकदी व दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
