जिला पदाधिकारी रोहतास, सासाराम, उदिता सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को तिलौथू अंचल कार्यालय अंतर्गत आयोजित कैप के दौरान कई कार्य निष्पादित किए गए।

तिलौथू (रोहतास), दिनांक 22.01.2025 को जिला पदाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों का कैप लगाया गया, जिसमें राजस्व व भूमि सुधार विभाग का कैप भी संचालित था। इस कैप में कुल 33 ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अतिक्रमण मुक्त करने, भूमि बंदोबस्ती एवं दखल-दहानी के आवेदनों पर शीघ्र निष्पादन करने हेतु जिला पदाधिकारी उदिता सिंह द्वारा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त 22 रैयतों के जमाबंदी में परिमार्जन प्लस के माध्यम से जमाबंदी सुधार किया गया।

आम जनों को भू सर्वेक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। भारतमाला परियोजना (वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेसवे) पैकेज IV एवं V में रैयतों को भू-अर्जन के संबंध में जानकारी दी गई और एक रैयत द्वारा मुआवजा भुगतान हेतु आवेदन दिया गया।
